गया. बिहार में एक सनकी दामाद के सिर पर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने अपने ससुराल पक्ष के सभी लोगों को उनके ही घर में मौत के घाट उतारने की ठान ली. दामाद के हमले में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. सनकी शराबी दामाद ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने इस घटना के बाद आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खेल परिसर स्थित भुईं टोला की है. जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाला शख्स ससुराल में ही रह रहा था. उसने ससुराल के पांच लोगों पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया. इस घटना में एक 13 वर्षीय बच्चा और 60 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला और दो बच्चे को गंभीर देखते हुए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

घटना की सूचना मिलते ही रामपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है. काफी मशक्कत के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया. घटना को आरोपी ने किन कारणों से अंजाम दिया है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी प्रभु मांझी शराब का आदी था और हीरोइन भी पीता था. किसी बात को लेकर रात के दो या तीन बजे ही उसने इस घटना को अंजाम दिया. उसने सभी पर लोहे के रॉड से सोए अवस्था में हमला कर दिया.

प्रभु मांझी मानपुर पोखरा वही टोली का रहने वाला है जो अपने ससुराल में रह रहा था. उसने अपने बहनोई की पत्नी गीता देवी, गीता देवी की मां, गीता देवी के तीन पुत्रों लकी कुमार, लेडा कुमार और चिंटू कुमार को निशाना बनाया, वहीं बीच-बचाव करने आई पत्नी गोरकी देवी को भी नहीं छोड़ा और पत्नी गोरकी देवी पर भी हमला किया. रामपुर थाना अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि सुबह में सूचना मिलने पर हम लोग घटनास्थल पहुंचे हैं यहां देखा कि दो लोग स्पॉट डेथ कर गए हैं जबकि तीन लोगों को सीरियस हालत में पटना रेफर किया गया है. पुलिस ने आरोपी प्रभु मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है.



