औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र के अमारी गांव में विद्युत क’रंट के चपेट में आकर एक महिला की मौ’त हो गई। मृ’तक महिला उसी गांव के 46 वर्षीय मनोज देवी मिथिलेश यादव की पत्नी थी। घटना के बाद से परिवार वालों को रो रो कर बु’रा हाल है। मृ’तका के दो बेटे एवं एक बेटी मां की आवाज सु’नने के लिए लालायित है।
प्राप्त जानकारी अनुसार महिला सोमवार की अपने घर में लगे बोर्ड में पंखे का स्विच लगा रही थी। उसी दौरान विद्युत क’रंट के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। घण्टो तक शॉ’र्ट स’र्किट के चपेट में आकर वहीं पर बे’होश पड़ी रही।
घंटों बाद जब घर में परिजनो ने देखा तो आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृ’त घो’षित कर दिया।
घ’टना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पो’स्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पो’स्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया।
जहां से पो’स्टमार्टम कराकर श’व परिजनों को सौंप दिया गया। घ’टना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बु’रा हाल है तो वही गांव में मा’तम प’सरा हुआ है। परिजनों ने सरकार से आ’पदा रा’हत के तहत मुआवजे की मांग की है।

