पटना। बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा प्राचार्य के पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 58 रिक्त पदों को भरा जाएगा। आयोग के द्वारा वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इस वैकेंसी के बारे में सूचित किया गया है।
इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरीके से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार बीटीएससी के आधिकारिक वेबसाइट https://pariksha.nic.in/ पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर निर्धारित की गई है।
बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा प्राचार्य के 58 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग आदि निर्धारित की गई है, अधिक जानकारी के लिए एक बार नोटिस को अच्छी तरीके से पढ़ ले।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। वही इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।


