सीवान के नगर थाना क्षेत्र के शांति वटवृक्ष के समीप एक शराबी का हा’ई वो’ल्टेज ड्रामा देखने को मिला। वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर उसे लेने पहुंची पुलिस टीम से वह उ’लझ गया। शराबी और पुलिसकर्मियों के खीं’चातानी का माहौल घं’टों तक चलता रहा। जिसका वीडियो अब सामने आया है। पूरा मामला सोमवार की देर शाम की है।
वहीं शराबी की पहचान राजेंद्र नगर मोहल्ले निवासी शिवनाथ सोनी का 28 वर्षीय पुत्र गोविंद सोनी के रूप में की गई है। वा’यरल तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शराब के नशे में ट’ल्ली एक शराबी सड़कों पर घंटों उ’त्पात म’चाता रहा।
इसके बाद इसकी जानकारी लोगों ने नगर थाने की पुलिस को दी थी। जब नगर थाने की पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो शराबी पुलिसकर्मियों के साथ उलझ गया और अनाप-शनाप बकते हुए उनके साथ ध’क्का-मु’क्की की। जिसका वीडियो सामने आया है।
तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं कि छह पुलिसकर्मियों पर एक शराबी भारी पड़ रहा है। हालांकि बाद में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ कर थाने लाया और शराब पीने और पुलिस के साथ झड़प करने के आरोप में जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि सीवान में इन दिनों शराबी तथा शराब कारोबारियों के जेहन से पुलिस का खौफ निकल गया है। सीवान में धड़ले से शराब का कारोबार चल रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले में कार्रवाई भी कर रही है।
सोमवार को पुलिस ने जांच के दौरान मैरवा थाना क्षेत्र के गुठनी मोड़ से एक मिनी ट्रक में लाई जा रही शराब की भारी खेप के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया था। जिसकी अनुमान करीब 50 लाख रुपए लगाए गए थे। अब सीवान में एक शराबी द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल इस मामले में नगर थाने की पुलिस का कहना है कि शराबी को जेल भेज दिया गया है।
