रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के कृष्णापुर गांव के पास नहर में मिले अज्ञात श’व की पहचान कर ली गई। मृ’तक की पहचान डिहरी के रतु बीघा निवासी अयोध्या प्रसाद 60 वर्ष के रूप में की गई है। मृ’तक के परिजन सोमवार शाम सदर अस्पताल के मर्चरी हाउस पहुंचे और श’व की पहचान की। परिजनों का कहना था। मृ’तक 6 सितंबर को घर से किसी काम के लिए निकले हुए थे, उसके बाद ला’पता हो गए थे।

जिनका शव नोखा थाना क्षेत्र कृष्णा पुर गांव के पास बरामद किया गया था। परिजनों ने खोजबीन करने के बाद पता चला तो वह सासाराम शवगृह से पहचान करके श’व को परिजन ले गए और उसका अं’तिम संस्कर किए। मृ’तक के बेटे संजय ने बताया कि टी-शर्ट के आधार पर शव की पहचान की गई।
मृतक के तीन बेटे है.नोखा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कृष्णापुर नहर से बरामद शव की पहचान हो गई है, इस संबंध मृतक के परिजन द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है।
ज्ञात हो जिले के नोखा थाना क्षेत्र के कुष्णापुर गांव के पास सोन नहर के चौसा लाइन में एक सप्ताह पूर्व 6 सितंबर एक शव को बहता देखा गया था।
नहर में शव बहने की बात इलाके में आग की तरह फैली और बड़ी संख्या में ग्रामीण नहर के किनारे जमा हो गए थे। ग्रामीणों ने मिलकर शव को नहर से बाहर निकाला था, इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर नोखा पुलिस मौके पहुंची थी और शव को अपने कब्जे में ले लिया था। नोखा पुलिस शव को थाने लाई और पहचान ना होने के बाद बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया था। उसके बाद अब शव की पहचान होने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।
