मुजफ्फरपुर : नगर निकाय चुनाव की तैयारी में उम्मीदवार जुट गए है। दूसरी ओर शराब माफिया और धंधेबाज भी इसे अपने स्तर से भुनाने में जुट गए है।
वे भी शराब की खेप खपाने की तैयारी में जुट गए है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने पुलिस मुख्यालय को इससे अवगत कराया है।
बताया है कि स्थानीय स्तर पर तैयार की जा रही शराब जहरीली हो सकती है। इसे पीने से जान की क्षति की आशंका है।
बड़े पैमाने पर स्थानीय स्तर पर विदेशी शराब बनाने की तैयारी चल रही है। शराब सिंडिकेड से जुड़े कई बड़े माफिया भी इसमें शामिल है।

