मुजफ्फरपुर : हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सादतपुर मुजफ्फरपुर के वंदना सभागार में शिक्षक व विद्यार्थियों द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमें शिक्षकों व विद्यार्थियों ने कविता पाठ प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान दर्शकों ने तालियों से कविता पाठ करने छात्र-छात्राओं व अध्यापकों का उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव नकुल कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी की महत्ता और राष्ट्रीयता की भावना के ऊपर चर्चा की।
इस कवि सम्मेलन में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। वहीं बताया कि हिंदी ऐसी भाषा है जो एक-दूसरे को जोड़ने का काम करती है। हर भारतीय हिन्दी भाषा के माध्यम ही अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करता है।
अपने मन की बात अगर किसी भाषा में सहजता से की जा सकती है तो वह हिंदी ही है। पूरे देश को एक रखने वाली भाष हिंदी है।
भले ही देश में विभिन्न क्षेत्रों के लोग अलग-अलग भाषाएं बोलते है, लेकिन हिंदी ही है जो अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों के दिलों की दूरियों को मिटाती है और सभी को एकता के सूत्र में बांधे रखती है।
हिंदी केवल हमारी मातृभाषा या राष्ट्रभाषा ही नहीं अपितु यह राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक है।


