मुजफ्फरपुर : फर्जी आधार कार्ड पर सिम कार्ड निकालकर अ’पराधियों को बेचने में गि’रफ्तार मोबाइल कारोबारी से डीआइयू व सदर पुलिस ने लंबी पू’छताछ की है।
पू’छताछ के दौरान राजू ने 150 से अधिक फ’र्जी सिम कार्ड बेचने की जानकारी पुलिस को दी है। सदर पुलिस उसके जब्त मोबाइल व लैपटॉप की जांच कर रही है।
राजू से पूछताछ करने के बाद उसे को’र्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हि’रासत में जे’ल भेज दिया गया है।
राजू से पूछताछ में शामिल सदर थाने में तैनात दारोगा मणिभूषण ने बताया कि राजू अपने मोबाइल दुकान में सिम कार्ड खरीदने के लिए आने वाले अनपढ़ व मजदूर टाइप के लोगों को टारगेट करता था।
एक का आधार कार्ड से नाम व पता, दूसरे का फोटो व तीसरे का मोबाइल नंबर निकालकर एक फर्जी आधार कार्ड बनाता था।
फिर अनपढ़ लोगों के मोबाइल पर ही ओटीपी मंगवा कर फर्जी सिम कार्ड तैयार करता था। सदर पुलिस थाने में दर्ज पूर्व में फर्जी सिम कार्ड के फ’र्जीवाड़े के केस में भी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है।
