मध्य प्रदेश : आलोट में रहने वाला विक्रम नावटिया अपनी प्रेमिका के साथ गायब हो गया. परेशान पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ आलोट थाने पहुंचकर पति के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है. साथ ही पत्नी सपना ने भागे पति की जानकारी देने वालों को उचित इनाम देने की घोषणा कर डाली. यह मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, पत्नी सपना ग्राम पंचायत अवलिया सोलंकी में सहायक सचिव के पद पर है. सपना की शादी 2012 में विक्रम नावटिया से हुई थी. दोनो के दो बच्चे हैं. पत्नी का आरोप है कि पति विक्रम, विक्रमगढ़ की महिला के चक्कर में उनके साथ रोजना मारपीट करता था और दहेज लाने के लिए दबाव बनाता था. रिपोर्ट में सपना ने बताया, ’17 अगस्त को मेरा पति उस महिला के साथ मेरे घर से दो लाख रुपये नगदी, ज्वेलरी और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया है. मुझे जान से मारने की धमकी भी देकर गया.’

पत्नी सपना ने सोशल मीडिया पर मैसेज लिखकर पति को शातिर बदमाश बताया है. उसने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरा पति शातिर बदमाश है. आए दिन भोलीभाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाता है. उनका शोषण कर छोड़ देता है. यह आलोट की किसी लड़की के साथ भागा है. अपनी पत्नी और दो बच्चों को भी छोड़ दिया है. यह बदमाश कहीं दिखे तो हमारे इन नंबरों पर संपर्क करें. उचित इनाम दिया जाएगा.’ साथ ही लिखा है, ‘कृपया मेरी मदद करें और इस शातिर बदमाश को कठोर सजा दिलवाएं ताकि भोली-भाली लड़कियों को जिंदगी खराब न हो.’

आलोट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. आलोट एसडीओपी शाबेरा अंसारी ने बताया, ‘कुछ दिनों पहले एक महिला ने अपने पति के प्रेमिका के साथ भाग जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना की भी बात कही थी. महिला की शिकायत के आधार पर, आईपीसी की धारा 498A, 294 और 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’



