मुजफ्फरपुर। यदि आप सतर्क नहीं है तो हो सकता है कि सा’इबर फ्रॉ’ड गि’रोह के शा’तिरों का शि’कार हो जाए। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है।
सा’इबर फ्रॉ’ड गि’रोह के शा’तिरों ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का कर्मी बनकर अखाड़ाघाट रोड निवासी कंचन चौधरी के खाते से 43 हजार रुपये की अ’वैध निकासी कर ली है।
वे शिक्षक विक्रम कुमार की पत्नी है। पी’ड़िता ने नगर थाने में शि’कायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि ऑ’नलाइन शॉपिंग ऐप से 20-25 दिन पहले कुछ सामान मंगाया था।
सामान पसंद नहीं आने पर उसे रि’टर्न कर दिया। उसके बाद वे रुपये के लिए कई बार कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया। रुपये रिटर्निंग के लिए बार-बार प्रोसेस कराया, लेकिन रुपये रिटर्न नहीं हुआ।


