मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को वोटर कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करवाने के लिए जागरूक किया गया।
वहीं बताया गया कि जिनके पास वोटर कार्ड अब तक नहीं है वह महाविद्यालय में ही निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से संपर्क कर बनवा सकते है।
इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में द वे थियेटर ग्रुप मुजफ्फरपुर के कलाकारों ने एक नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया। इसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
लंगट सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय, डीपीआरओ दिनेश, निर्वाचन अधिकारी सर्वप्रिय, डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने इसकी लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस नुक्कड़-नाटक में दीपक कुमार पप्पू, सुमन वृक्ष, राजेश कुमार, चंदन कुमार, संतोष कुमार, अविनिश कुमार, राजू और सौरभ कौशिक ने भाग लिया।
सौरभ कौशिक के द्वारा तैयार कराया गया यह नुक्कड़-नाटक सभी को पसंद आया। इस दौरान इस तरह के नुक्कड़-नाटक को गांव-गांव में करवाने पर जोर दिया गया।
