रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। इस फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते में 300 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं इसने इंडिया में 169 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। ये फिल्म आलिया की पहली और रणबीर की तीसरी फिल्म है, जो 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है।

फिल्म के कलेक्शन में 15-20% की गिरावट
‘ब्रह्मास्त्र’ ने रिलीज के सातवें दिन इंडिया में सभी भाषाओं में 10 करोड़ की कमाई की, जिसमें हिंदी वर्जन की कुल कमाई 9 करोड़ है। वहीं इसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में फिल्म के कलेक्शन में 15-20% की गिरावट देखी जा रही है।





