मुजफ्फरपुर : विधवा भाभी को शादी का झांसा देकर दु’ष्कर्म मामले में आ’रोपित को गि’रफ्तार कर लिया गया है।
मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है, जहां शादी का झांसा देकर अपनी विधवा भाभी से दु’ष्कर्म करने के आ’रोपित अजय पासवान को पुलिस ने गि’रफ्तार कर लिया है।
महिला थाना में तैनात दारोगा मालती कुमारी ने वरीय पदाधिकारी के आदेश पर यह का’र्रवाई की है।
आ’रोपित से पू’छताछ के बाद गुरुवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर उसे न्यायिक हि’रासत में भेज दिया गया।
आइओ मालती कुमारी ने बताया कि वर्ष 2016 में महिला थाने में एक प्रा’थमिकी दर्ज की गई थी। इसमें अहियापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विधवा ने अपने छोटे देवर पर शादी का झांसा देकर दु’ष्कर्म करने का आरोप लगाया था। बताया था कि उसके पति की मौ’त हो गई थी।
