मुजफ्फरपुर : जिले के चार प्रखंड बोचहां, मोतीपुर, कांटी व गायघाट को मॉडल अस्पताल बनाने के लिए चयन किया गया है। इसमें लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।
उन्हें ऑपरेशन या विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज के लिए अब सदर अस्पताल या एसकेएमसीएच नहीं आना होगा। भारत सरकार की इस योजना के लिए सूबे के 10 जिलों के पीएचसी का चयन हुआ है।
इस अस्पतालों के मॉडल होने से सुविधाओं में इजाफा होगा। मरीजों को लाभ होगा। सिविल सर्जन डॉ.उमेशचंद्र शर्मा ने कहा कि चार प्रखंडों के अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाए जाने की योजना की स्वीकृति मिल गई है।
विशेषज्ञों ने अत्याधुनिक प्रोजेक्ट तैयार किया है। इसका पीपीआर बनकर तैयार है, डीपीआर की अनुमति भी प्राप्त है। मॉडल अस्पताल की प्रक्रिया तेजी से प्रगति पर है। स्थानीय स्तर पर भी अस्पताल की बेहतरी के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे है।

