नई दिल्ली. नवरात्रि में अगर आप भी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) एक खास ऑफर लेकर आया है. आईआरसीटीसी ने नई दिल्ली के सफरदगंज रेलवे स्टेशन से कटरा तक स्पेशल भारत गौरव ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन से जाने के लिए आईआरसीटीसी एक कंम्लीट टूर पैकेज लेकर आई है. 4 रात और 5 दिन का यह टूर पैकेज 11,990 रुपये में बुक किया जा सकता है.

नवरात्रि में कटरा को जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ होती है. इसलिए, इन ट्रेनों में सीट मिलना काफी मुश्किल होता है. इसी को देखते हुए आईआरसीटीसी ने यह स्पेशल टूर पैकेज पेश किया है. यह स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर को सफदरगंज रेलवे स्टेशन से चलेगी. इसमें 11 थ्री टियर एसी कोच होंगे और 600 श्रद्धालु इसमें सफर कर सकते हैं. इस टूर पैकेज का फायदा गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर सहारनपुर, अंबाला, सरहिंद और लुधियाना के रहने वाले लोग उठा सकते हैं.

ये सुविधाएं मिलेंगी
भारत गौरव ट्रेन एक आधुनिक ट्रेन है. इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगे हैं और सिक्योरिटी के लिए सिक्योरिटी गार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. टूर पैकेज लेने वाले श्रद्धालु को थर्ड एसी कोच में यात्रा करवाई जाएगी. बढ़िया होटल में ठहराया जाएगा और खाने-पीने की व्यवस्था की जाएगी. श्रद्धालुओं को कटरा में घुमाने और माता के दरबार के दर्शन कराने के लिए बसें भी मुहैया कराई जाएंगी.

कितना आएगा खर्च
एसी क्लास के इस टूर पैकेज के लिए सिंगल शेयरिंग के लिए 13,790 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, डबल व ट्रिपल शेयरिंग के लिए 11,990 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 10,795 रुपये देने होंगे. टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से की जा सकती है.

यह टूर 30 सितंबर की शाम से शुरू होगा. सफदरगंज स्टेशन से यात्री ट्रेन में सवार होंगे. दूसरे दिन सुबह कटरा पहुचेंगे. यात्रियों को होटल में ठहराया जाएगा और लंच कराया जाएगा. लंच के बाद यात्री वैष्णों देवी के लिए रवाना होंगे. रात को वैष्णो देवी होटल में ठहराया जाएगा. अगला पूरा दिन श्रद्धालु वैष्णों देवी में बिताएंगे. रात को होटल में ठहरेंगे और अगले दिन दोपहर बाद वहां से कटरा के लिए रवाना होंगे. शाम को ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे अगले दिन दिल्ली पहुंच जाएंगे.


