मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के रेवा रोड स्थित फकीरा चौक ऊं साईं कॉम्प्लैक्स में चंदन मोटर्स के शोरूम का विधिवत उद्घाटन हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आरबीबीएम कॉलेज की प्रधानाध्यापिका डॉ. ममता रानी, समाजसेवी राकेश कुमार व चंदन मोटर्स के संचालक कुंदन कुमार ने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया।
इस दौरान चंदन मोटर्स के संचालक कुंदन कुमार ने कहा कि वर्तमान में वायु प्रदूषण को देखते हुए ग्राहकों के लिए चंदन मोटर्स ने किफायदी
मूल्य में इलेक्ट्रिक बैटरी स्कूटर लाया है जो प्रदूषण रहित व आरामदायक है। इसके तीन रेंज उपलब्ध है। पहला बैटरी वन, दूसरा बैटरी लोईभ व तीसरा बैटरी हाई स्टोरिज।
यह शहर के ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है। खासकर युवा वर्ग के लोगों में इन वाहनों के लिए काफी क्रेज है।
चंदन मोटर्स के संचालक कुंदन कुमार ने बताया कि उनका पुस्कालय के अलावा अन्य कई व्यवसाय भी है। उनके भाई स्वर्गीय चंदन कुमार के नाम से चंदन मोटर्स का उद्घाटन किया गया है।





