मुजफ्फरपुर। नगर निकाय के पहले चरण के लिए सोमवार को नामांकन समाप्त हो जाएगा। इस तरह साहेबगंज नगर परिषद एवं पांच नगर पंचायतों में तीनों पद के लिए दोपहर तीन बजे तक नामांकन होंगे। इस समय तक निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में पहुंचने वाले ही नामांकन कर सकेंगे।
वहीं दूसरे चरण के लिए भी नामांकन जारी रहेगा। मुजफ्फरपुर नगर निगम एवं दो नगर पंचायतों के लिए नामांकन होगा। नगर निगम में अब तक महापौर एवं उप महापौर पद के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ है। वार्ड पार्षद पद के लिए अब तक आठ नामांकन हुए हैं।
पहले और दूसरे चरण के नगर निकाय चुनाव को लेकर अब तक 672 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। नगर निगम से शनिवार को तीन प्रत्याशियों ने वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन किया।
वार्ड 22 से प्रभात कुमार, 34 से सरिता कुमारी एवं 45 से शिव शंकर महतो ने नामांकन किया। शुक्रवार को पांच लोगों नामांकन किया था। इस तरह अब तक आठ प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत के लिए अब तक एक भी नामांकन नहीं हुआ है।


