बिहार के मधुबनी जिला अंतर्गत सकरी थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रेम प्रसंग का रोचक मामला सामने आ रहा है। महत्वपूर्ण यह है कि इसमें गाय का एंगल भी निकल आया है। इसके बाद घटना की खूब चर्चा हो रही है। इंटरनेट मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं। युवती घर से गाय के लिए चारा लेने के बहाने निकली और लौट कर घर नहीं आई। शाम को जब गाय को चारा नहीं डाला गया तो उसकी खोज शुरू हुई। उसके बाद ही यह प्रेम कहानी सामने आई।
सकरी थाना में युवती (20 वर्ष) के स्वजन की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उसने घरवालों को बताया कि वह गाय के लिए चार लाने बांध पर जा रही है। इस बात पर घर के लोगों को कोई श’क नहीं हुआ। वह बिना किसी प’रेशानी के घर से निकल गई। सब कुछ सामान्य ही रहा।
शाम को जब गाय को चा’रा डालने का समय आया तो न चारा था और न ही युवती। इसके बाद घर के लोगों को चिंता सताने लगी। युवती को तलाशा जाने लगा। गांव व बांध के पास के खेत से लेकर रिश्तेदार तक। सबसे बात की गई, लेकिन कहीं से कोई भी सु’राग हाथ नहीं लगा। इसके बाद ही अ’पहरण किए जाने की नामजद प्रा’थमिकी दर्ज कराई गई।
इस बारे में गांव के लोगों का कुछ और ही कहना है। वे कह रहे कि युवती का पहले से ही प्रेम प्रसंग था। इसकी जानकारी उसके घर के लोगों को भी थी। वह मवेशी के लिए चारा लाने का बहाना करके घर से निकली और फिर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। घर के लोग भी शादी की नीयत से अपहरण किए जाने की बात कह रहे हैं।
जिसमें उन्होंने रहिका प्रखंड के शिवदत्तपुर निवासी बालेश्वर राम, उनकी पत्नी दया सुंदरी देवी, उसके चारों बेटे परदेसी राम, विदेशी राम, अजीत राम व राकेश शाम को नामजद किया है।
इसके साथ ही साथ बलिया नवटोलिया निवासी सुरेश यादव के पुत्र सचिन कुमार यादव का भी नाम दिया है। इस बारे में थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
