गोपालगंज। बीमार मां अस्पताल में इलाज करा रही थी। बेटी मां के लिए खाना लेकर घर से अस्पताल के लिए निकली, लेकिन वहां पहुंची नहीं। बेटी कहीं और पहुंच गई।
इधर, जब घर वालों को बेटी के अस्पताल नहीं पहुंचने की जानकारी हुई और उसकी खो’जबीन शुरू की गई, तो उनके पैरों तले जमीन ही खि’सक गई। पता चला कि बेटी तो गा’यब है ही, घर में मां के बक्से का ता’ला भी टू’टा हुआ है।
मामला गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के एक गांव का है। लड़की की मां गोपालगंज शहर में स्थित एक अस्पताल में इलाज करा रही है।
परिवार का दावा है कि अपनी मां को खाना देने जा रही 17 वर्षीय किशोरी का कुछ लोगों ने रास्ते में अ’पहरण कर लिया गया। हालांकि मामला थोड़ा उ’लझा हुआ लग रहा है। ऐसा इसलिए कि पी’ड़ित परिवार का कीमती सामान भी गा’यब हुआ है।
सुबह से निकली किशोरी के दोपहर बाद भी अस्पताल नहीं नहीं पहुंचने पर मां ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। घर पहुंची मां ने घर में रखे बक्से का ता’ला भी टू’टा पाया गया। उसमें रखे गहने भी गा’यब पाए गए।
मामले को लेकर किशोरी की मां के आवेदन पर थाना क्षेत्र के मनबोध परसौनी गांव के मनु चौधरी, उसके भाई मुन्ना चौधरी और परिवार के अन्य लोगों के वि’रुद्ध थाने में प्रा’थमिकी कराई गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
