मोतिहारी. बिहार के पूर्वी चम्पारण में पति ने पत्नी की गला रेतकर और चाकू गोदकर हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना जिला के कोटवा थाना के कोटवा पच्छिमारी टोला की है. परिजनों ने खून से लथपथ दंपति को देखा और डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने पत्नी उर्मिला सिंह को मृत घोषित कर दिया है. पति ब्रजकिशोर सिंह की स्थिति गंभीर है, जिसका मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, ब्रजकिशोर सिंह बैंक लोन में डूबा हुआ है. साथ ही वह शराब पीने का आदी भी है. इस कारण कर्ज का चुकता नहीं हो पा रहा था और ब्याज लगातार बढ़ता गया. इस बीच कर्जदारों का दबाव था. कर्ज को लेकर घर परिवार में हमेशा विवाद और मारपीट भी हुआ करता है. इसी विवाद में ब्रजकिशोर सिंह ने घर के कमरे को बंद कर पत्नी का गला रेतकर और चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों को इसकी जानकारी मिल गई. परिजनों में ब्रजकिशोर सिंह का पौत्र घर के छत के सहारे अंदर पहुंचा तो दोनों खून से लथपथ मिले.

पड़ोसी बच्चा बिहारी सिंह ने बताया कि ये दोनों अलग घर में रहते थे. घर का दरवाजा बंद था. घर के अंदर से कराहने की आवाज आयी तो पड़ोसी छत के सहारे घर मे गए, जहां दोनों खून से लथपथ मिले. पत्नी की मौत हो गई तो पति ब्रजकिशोर सिंह अस्पताल में भर्ती है.

सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि ब्रजकिशोर सिंह के पास काफी संपत्ति थी, लेकिन सारी बिक गई. इसके बाद वह कर्ज से दबे थे और रोजाना शराब का सेवन किया करते. दो दिन पहले अपने सम्बन्धी से ना जीने की इच्छा जताई थी. पुलिस अनुसंधान कर रही है और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.



