समस्तीपुर। बिहार में महिलाओं की सु’रक्षा जिनके जिम्मे है, वहीं अपने ही महिला सहकर्मी के साथ दु’र्व्यवहार कर रहे हैं। समस्तीपुर जिले में एक महिला पुलिस कर्मी ने दारोगा पर ब’दसलूकी समेत कई गं’भीर आ’रोप लगाए। हालांकि इस मामले की जांच पड़ताल के बाद का’र्रवाई भी हुई। लेकिन महत्वपूर्ण सवाल है कि महिलाएं आखिर सु’रक्षा की आस फिर किनसे रखें।
जिले में पदस्थापित एक महिला सहकर्मी से दु’र्व्यवहार और मारपीट मामले में पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने सदर कोर्ट की सु’रक्षा में तै’नात दारोगा मुरारी राय को त’त्काल प्रभाव से नि’लंबित करते हुए लाइन हा’जिर कर दिया है ।
घ’टना को लेकर पी’ड़िता ने 15 सितंबर को महिला थाने में प्रा’थमिकी दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि वह जिले के एक थाने में दा’रोगा के पद पर प’दस्थापित हैं।

13 सितंबर की सुबह दारोगा मुरारी राय ने उनके मोबाइल पर काल कर विभागीय का’र्रवाई के सिलसिले में अपने किराए के कमरे पर बुलाया । जब वहां पहुंचीं तो उसने दु’र्व्यवहार किया । वि’रोध करने पर मा’रपीट की। इसमें वह जख्मी हो गईं ।
किसी तरह जा’न ब’चाकर कमरे से बाहर निकलीं और अस्पताल में जाकर उ’पचार कराया। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक अनुराधा सिंह को मामले की जां’च की जि’म्मेदारी सौंपी।
इस मामले में डीएसपी द्वारा पुलिस अधीक्षक को जांच प्रतिवेदन स’मर्पित किया गया। इसमें घ’टना को सत्य बताया गया । इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने का’र्रवाई करते हुए अ’नुशासनहीनता के आ’रोप में दा’रोगा (पुअनि) मुरारी राय को त’त्काल प्रभाव से नि’लंबित करते हुए लाइन हा’जिर कर दिया।
नीतीश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के मामले में बे’हद गं’भीर है। महिलाओं की मदद करने व सु’रक्षा दिलाने के लिए बिहार में महिला हेल्प लाइन भी, लेकिन यहां तो हेल्प करने वालों पर ही स’वाल खड़ा होने लगा है ।
Like this:
Like Loading...