RCP सिंह का बड़ा ह’मला- ‘सबसे बड़े पटेल विरोधी हैं नीतीश कुमार, मेरा मंत्री बनना नहीं हुआ ब’र्दाश्त’

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का हमला लगातार जारी है. इसी कड़ी में RCP सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार पटेल समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं. आरसीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार-झारखंड से एक मात्र पटेल समाज के नेता के रूप में मुझे केंद्रीय मंत्री बनाया था, लेकिन यह भी नीतीश कुमार को बर्दाश्त नहीं हुआ और मुझे मंत्रिमंडल से हटवा दिए. आरसीपी सिंह ने आगे कहा, नीतीश कुमार सरदार पटेल का फोटो पटेल समाज का बड़ा नेता दिखना चाहते हैं और इस समाज का वोट लेना चाहते हैं, लेकिन उनका आचरण इसके उलट है.

rcp singh will join bjp former minister said nitish kumar cannot become  prime minister in seven births - बीजेपी ज्वॉइन करेंगे आरसीपी सिंह, पूर्व  मंत्री ने किया ऐलान; नीतीश कुमार को लेकर

बता दें कि RCP सिंह इन दिनों बिहार दौरे पर हैं और इसी दौरान वो पत्रकारों से बातचीत के क्रम में यह बात कही. नीतीश सरकार में कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री NCRB के आंकड़े का हवाला देते हैं, लेकिन लॉ एंड ऑर्डर एनसीआरबी की रिपोर्ट से नहीं; जनता के परशेप्शन से चलता है. बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद लूट, हत्या अपहरण, छिनतई व दुष्कर्म की वारदात बढ़ गई है. आम जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है; लेकिन सरकार के मंत्री कहते हैं कि अपराध के मामले में बिहार में 25वें नंबर पर है.

RCP सिंह ने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनके प्रधानमंत्री बनने की बात महज कल्पना मात्र है. महागठबंधन में जदयू के 45 विधायक हैं और 165 विधायकों के भरोसे महागठबंधन की सरकार चल रही है. इसलिए महागठबंधन में एक लोकसभा सीट के लिए चार विधायक पर एक टिकट मिल सकता है; तो जदयू के हिस्से में महज 12 सीटें आ सकती हैं.

इनके चार सांसद  को फिर से टिकट मिलने की संभावना कम है. ऐसे में अब जनता फैसला करेगी कि ये 12 में से कितनी सीटें जीतेंगे. क्या दस से कम संख्या में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे? आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू डूबता हुआ जहाज है उस सवार नेताओं का भविष्य अंधकारमय है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading