पटना. मंगलवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचे जदयू एमएलसी दिनेश सिंह को पटना एयरपोर्ट पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने पूछताछ के लिए रोक लिया. दिनेश सिंह के पास भारी भरकम राशि मिलने की सूचना थी. आईटी की टीम ने पूछताछ और कागजातों को खंगालने के बाद करीब साढ़े तीन घंटे की जांच के बाद पटना एयरपोर्ट से जदयू एमएलसी को बाहर जाने दिया गया. आईटी की टीम नोटों से भरे ब्रीफकेस को सील कर अपने साथ लेकर गई. बता दें कि दिनेश सिंह सांसद वीणा देवी के पति हैं.

बता दें कि जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह मंगलवार की शाम 7:00 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे, लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम शाम 6:30 से ही पटना एयरपोर्ट पर मौजूद थी. जदयू एमएलसी के बॉडीगार्ड भी पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे. जब उनसे पूछा गया कि आप क्यों आए हैं? तब उन्होंने बताया कि एमएलसी दिनेश सिंह मुजफ्फरपुर जाने वाले हैं; और इसलिए वे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं.



इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम अपने साथ नोट गिनने की मशीन भी लाई थी जो वापस ले गई. इस दौरान आईटी की टीम स्कैनर मशीन भी एयरपोर्ट पर लेकर पहुंची थी. पूछे जाने पर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी बताने से मना कर दिया. लेकिन, एक ब्रीफकेस वे अपने साथ लेते गए हैं.

बताया जा रहा है कि दिनेश सिंह के पास से मिले पैसे जब्त कर लिए गए हैं और उसे इस ब्रीफकेस में सील कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम अपने साथ ले गई. तकरीबन साढ़े तीन घंटे तक पटना एयरपोर्ट पर आपाधापी की स्थिति बनी रही और रात 10:45 बजे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम के लौटने के बाद माहौल सामान्य हो सका.



