जमुई:बिहार के नालंदा स्थित राजगीर में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. कन्वेंशन हॉल में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान समेत तमाम नेता शामिल हुए हैं. इस बीच चिराग की तस्वीर सामने आई है. जिसमें वह तांगे की सवारी करते नजर आ रहे हैं. उनके साथ-साथ पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी चल रहे हैं.

चिराग पासवान ने तांगे की सवारी की
शुक्रवार को जमुई सांसद चिराग पासवान ने राजगीर की सड़कों पर तांगे की सवारी की. तस्वीर में उनके साथ तांगे पर प्रदेश अध्यक्ष राजू सिंह और अन्य नेता भी बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में उनके कार्यकर्ता और समर्थक तांगे के आगे-पीछे पैदल चल रहे हैं. इस दौरान चिराग काफी खुश दिखे.

बनने से पहले ही बिखर जाती है विपक्षी एकता
सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में चिराग ने विपक्षी एकता की बात को नकार दिया. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता एक भ्रम मात्र रह गया है. अपना अनुभव बताते हुए कहा कि बार-बार जब विपक्ष एक साथ आने का प्रयास करता है. मंच पर विपक्ष के नेता हाथ मिलाकर एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं तो एक साथ एक दर्जन नेता प्रधानमंत्री के दावेदार के रूप में दिखाई देते हैं. प्रधानमंत्री पद के लिए जो आपसी रस्साकशी और दावेदारी है, वो विवादों वाली है.

‘मुझे मंत्री बनने का शौक नहीं‘
वहीं, राजगीर में अधिवेशन शुरू होने से पहले चिराग ने कहा कि वो बिहार को फर्स्ट बनाने के साथ-साथ देश को आगे ले जाने की चाहत रखते हैं, ना कि मैं मंत्री बनने की चाहत रखता हूं. एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत जमुई पहुंचे लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान कुछ देर के लिए लिए यहां रुके और मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बोले कि मेरी प्राथमिकता बिहार को आगे लेकर जाने की है. बिहार को देश का नंबर वन राज्य बनाने की है. बिहारियों के खोए हुए गौरव, खोए हुए उसके सम्मान को वापस लौटाने की है. ना कि मंत्री बनने की है.




