‘घरवालों’ को आज 500 बेड वाले अस्पताल की सौगात देंगे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

गोपालगंज. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज यानी शनिवार को गोपालगंज जिलावासियों को सौगात देंगे. तेजस्वी अपने गृह जिला गोपालगंज के मॉडल सदर अस्पताल में 500 बेड का अस्पताल बनाने के लिए आधारशिला रखेंगे. हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में दोपहर 12.40 बजे समय रखा गया है. बिहार सरकार ने 34 करोड़ 75 लाख रुपये की राशि इस अस्पताल के लिए आवंटित की है. बीएमएस आइसीएल (बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड) की ओर से टेंडर प्रक्रिया भी पूरी ली गयी है. शिलान्यास के बाद बीएमएसआइसीएल की ओर से भवन निर्माण का कार्य शुरू कराया जायेगा. नये साल 2023 में भवन बनकर तैयार हो जायेगा.

गोपालगंज सदर अस्पताल: ड्यूटी से नदारद डॉक्टरों पर मांगा गया था स्पष्टीकरण,  पर डीएस ने सौंपा इस्तीफा - sadar hospital deputy superintendent resignation  cctv footage doctors ...

सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि फेज वन में सबसे पहले टीबी विभाग की बिल्डिंग को तोड़ा जायेगा और वहां नया भवन जी प्लस श्री तैयार किया जायेगा. आपातकालीन और प्रसव वार्ड की बिल्डिंग एक ही भवन में होगी. मरीजों की सहूलियत के लिए लिफ्ट लगाये जायेंगे. साथ ही बेहतर पार्क और वाहनों के लिए पार्किंग बनेगी. दूसरे फेज में जेनरल वार्ड बनेगा, जिसमें 100 बेड होंगे. अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सभी बेड और इनफ्रास्ट्रक्चर बनेगा.

बता दें कि सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड पहले एक्सरे कक्ष में चलता था. तत्कालीन डीएम पंकज कुमार ने पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत कराकर वर्ष 2014 में इमरजेंसी वार्ड को दूसरे भवन में शिफ्ट करा दिया. इमरजेंसी वार्ड का भवन हल्की बारिश में ही नाले के पानी से लबालब हो जाता है. ऐसे में अब नया भवन बनने के बाद बिल्डिंग की परेशानी दूर हो जायेगी.

सदर अस्पताल के प्रबंधक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि फर्स्ट फेज में जेनरल हॉस्पिटल बनेगा, जो जी-प्लस थ्री का होगा, वहीं इसके साथ सर्विस ब्लॉक भी बनेगा. सेकेंड फेज में एमसीएच बिल्डिंग बनेगी, जो जी प्लस फोर होगा. थर्ड फेज में 100 बेड का जेनरल वार्ड और डॉक्टर के दो रेसिडेंस बनेगा, जो जो प्लस थ्री होगा. डॉक्टर और कर्मियों को ड्यूटी के बाद अस्पताल में ही रहना पड़ेगा. सुरक्षा गार्ड के लिए भी अलग चेंबर और क्वार्टर बनेगा.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading