समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में किशोरी हत्याकांड मामले में भाजपा नेता को आरोपी बनाया गया है. दरअसल उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव में फंदे से किशोरी का शव लटका मिला था. मामले में परिजनों ने भाजपा नेता को आरोपी बनाया मामला हाईप्रोफाइल बन गया है, जहां भाजपा नेता अपने को निर्दोष बता रहे हैं वहीं विपक्ष के नेता पुलिस से घटना की पारदर्शी जांच की मांग कर आरोपी को सजा दिलाने की बात कर रहे हैं.

धमकी देने के बाद हत्या करने का आरोप
जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन सातनपुर गांव में एक किशोरी का शव उसके उसके घर के एक कमरे के फंदे से लटकता हुआ पाया गया था. इस मामले में किशोरी की मां ने पुलिस को बयान दिया है. जिसमें गांव के ही फागुनी दास के पुत्र कुशेश्वर दास मोहम्मद शाकिर के पुत्र मोहम्मद रिंकू और मोहम्मद नियाज अहमद के पुत्र रोमान अहमद साबरी पर हत्या की धमकी देने के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है. इसमें नोमान अहमद साबरी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता हैं. उन्होंने अपने आप को निर्दोष बताया है कहा कि साजिश के तहत हत्याकांड में उनका नाम शामिल किया गया.

पुलिस कर रही है सभी बिंदुओं पर जांच
इस मामले में उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है थानाध्यक्ष ने यह बताया कि किशोरी को एक सहेली का उसके प्रेमी के साथ संदिग्ध तस्वीर की शिकायत को लेकर आरोपियों ने किशोरी को धमकी दी थी उसके बाद यह घटना इसमें प्रथम दृष्टया आरोपियों की संलिप्तता पाई गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अनुसंधान में और तथ्य उजागर होने की उम्मीद जताई गई है फिलहाल सभी बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है.





