पटना: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद भले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी चीफ लालू यादव उत्साहित हैं और बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की बात कर रहे हैं लेकिन बीजेपी नेताओं का दावा है कि सीएम को कांग्रेस अध्यक्ष ने भाव नहीं दिया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंहने बिना नाम लिए कहा कि पता चला है कि सोनिया गांधी ने पलटू राम को दुत्कार कर भगा दिया है.
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोला
भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने बेहद ही तल्ख लहजे में ट्वीट कर नीतीश कुमार निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “सुनने में आया है कि सोनिया गांधी जी ने पलटू राम को दुत्कार के भगा दिया.

सोनिया गांधी से नीतीश कुमार की मुलाकात
सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद लालू यादव ने कहा कि भाजपा को बिहार से विदा कर दिया गया है, अब देश से उनकी विदाई की बारी है. उन्होंने कहा कि देश को बचाना है तो भाजपा को हटाना हाेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके पार्टी अध्यक्ष का चुनाव है. इसके बाद आगे की बात होगी. उन्होंने कहा कि हमारा विचार है देश में भाजपा के विरुद्ध सभी दलों को एकजुट करना और मिलकर प्रगति के लिए काम करना.





