नई दिल्ली:सितंबर माह को खत्म होने में सिर्फ 4 दिन बचे हैं. शुरू होने वाला अगला महीना अक्टूबर अपने साथ तमाम छुट्टियां लेकर आ रहा है. बता दें, इस महीने में नवरात्रि, दशहरा से लेकर दीपावली तक तमाम त्योहार हैं. ऐसे में छुट्टियां होना लाजिमी है. अक्टूबर में छुट्टियों के चलते बैंकों में कई दिनों तक अवकाश रहेगा. अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना हो तो एक बार यह खबर जरूर पढ़ लें. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शुरुआत में ही लगातार 9 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा और पूरे अक्टूबर में 21 दिन बैंकों में ताला लटका रहेगा.
![]()
अक्टूबर में त्योहार ही त्योहार
अक्टूबर का महीना हर बार अपने साथ त्योहारों की झड़ी लेकर आता है. अक्टूबर 2022 में बैंक हॉलिडे की भी भरमार देखने को मिलेगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अक्टूबर हॉलिडे कैलेंडर को देखें तो इस महीने दुर्गा पूजा, दशहरा , दीपावली, ईद समेत कई मौकों पर बैंकों में ताला लटका रहेगा. गांधी जयंती के दिन भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा और इस दिन रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी है. ऐसे में यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा कि अगले महीने बैंक से जुड़े काम निपटाने के लिए घर से निकलने से पहले छुट्टियों की लिस्ट पर नजर जरूर डाल लें.

ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू
इससे इतर बैंकों की ऑनलाइन सेवा सभी दिन चालू रहेगी. अवकाश के दिनों में भी आप इसका फायदा उठा सकते हैं. बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. त्योहारी सीजन में भले ही बैंकों के ब्रांच बंद रहें, लेकिन इस दौरान आप अपने बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन मोड में पूरे कर सकते हैं. ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस सभी दिन उपबल्ध रहेगी.





