मुजफ्फरपुर : कालेजों और प्लस टू स्कूलों में इंटर में तीन मेधा सूची के आधार पर नामांकन के बाद रिक्त सीटों पर आनस्पाट दाखिला लिया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसको लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है। कहा है कि संस्थानों के स्तर से ही चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी की जाएगी।
बोर्ड की ओर से बताया गया है कि पोर्टल से आवेदन की प्रति डाउनलोड कर संबंधित कालेज व प्लस टू स्कूलों में जमा करेंगे। एक से अधिक संस्थानों में विद्यार्थी नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 27 से 29 सितंबर तक का समय दिया गया है।
30 सितंबर को संस्थान चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी करेंगे। संस्थान में तीन स्थानों पर इसे प्रकाशित करना है। वहीं छात्र-छात्राओं के ईमेल और मोबाइल पर भी चयन की जानकारी देनी है।
आनस्पाट नामांकन 30 सितंबर से दो अक्टूबर तक होगा। तीन सितंबर तक नामांकन की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करना है। पूरी प्रक्रिया होने के बाद पांच अक्टूबर को पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।




