नवादा: बिहार के नवादा जिले में जमीन के विवाद में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही कौवाकोल थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक युवक की पहचान उत्तरबारी धमनी गांव निवासी शंकर चौधरी का 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में की गई है

पहले से मिल रही थी धमकी
मृतक के परिजन धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गांव के ही मिथिलेश चौधरी सरकारी जमीन को बेच रहा था. जिसका विरोध करने पर प्रमोद कुमार चौधरी को धमकी दिया था. जिसकी सूचना पूर्व में ही हम लोग थाना को दिए थे लेकिन कोई कारवाई नही की गई. जिसके बाद आज उसे दो बाइक पर पांच युवक आया और प्रमोद कुमार चौधरी को तेज धार हथियार से हत्या कर के फरार हो गया.

अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
घटना की सूचना मिलते ही कौवाकोल थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है अपराधी के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.





