‘माई मोरी अंगना में अईली’: पवन सिंह का देवी गीत रिलीज के साथ हुआ वायरल

पटना: भोजपुरी म्यूजिक के रिकॉर्ड मशीन बन चुके पावर स्टार पवन सिंह का एक और देवी गीत वायरल हो गया है. यह गीत ‘माई मोरी अंगना में अईली’ है, जिसमें पवन सिंह खुद को भाग्यशाली बात रहे हैं कि देवी दुर्गा का उनके आंगन में आगमन हुआ है. यह गीत इसी थीम पर है, जो लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने में पवन सिंह का जादू कुछ इस कदर चल रहा है कि महज कुछ घंटों में इसके व्यूज 1 मिलियन हो गए हैं. पूरा गाना शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के रूप की स्तुति है, यही वजह है कि लोगों को यह गाना खूब पसंद आ रहा है.

Navratri Song: 1 दिन में 2 मिलियन के पार पहुंचा पवन सिंह का नवरात्रि स्पेशल  सॉन्ग, नीलम गिरी संग जमाई महफिल - pawan singh bhojpuri navratri special  song maai mori angana me

धूम मचा रहा पवन सिंह का नया देवी गीत

इस गाने का म्यूजिक वीडियो बेहद सौम्य और भक्तिमय है. गीत ‘माई मोरी अंगना में अईली’ के म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह तो नज़र आ ही रहे हैं, साथ में तेजी से भोजपुरी इंडस्ट्री में उभर कर आई अभिनेत्री नीलम गिरी भी हैं. दोनों का एपियरेंस गाने के वीडियो को और भी खास बनाने वाली है. इस गाने का लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने तैयार किया है. म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है, और वीडियो डायरेक्टर पवन पाल हैं.

‘लोगों ने खूब प्यार दिया’

वहीं, इस गाने को लेकर पवन सिंह का कहना है कि बाघ वाली मां शेरावाली का आशीर्वाद और मां सरस्वती की कृपा से मुझे लोगों ने खूब प्यार दिया है. यही वजह है कि हर साल मैं उनके आगमन के इस खास घड़ी को संगीतमय बना पाता हूँ. माता रानी सबका कल्याण करे और उनके हर एक भक्तों तक मेरा यह गाना पहुंचें, यही कामना है.

अंतर्रराष्ट्रीय स्तर पर पॉपुलर हैं पवन सिंह

आपको बता दें कि पवन सिंह भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इनदिनों सबसे ज्यादा सुने और देखे जाने वाले कलाकार हैं. उनके फैन्स उनके हर गाने का इंतज़ार करते हैं. यही वजह है कि उनके आस पास भी कोई नज़र नहीं आता. वो पवन सिंह ही हैं, जिन्होंने भोजपुरी को अंतर्रराष्ट्रीय स्तर तक पॉपुलर बना दिया है. इसलिए उनके फैन्स प्यार से उन्हें रिकॉर्ड मशीन भी बुलाते हैं.

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading