वैशाली में गैस सि’लेंडर की डिलीवरी के दौरान लगी आ’ग, पांच लोग झु’लसे

वैशालीः बिहार के वैशाली में आग लगने से पांच लोगों बुरी तरह झुलस गए हैं. यहां गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें 5 लोगों गंभीर रूप से झुलस गए हैं. आग लगने की घटना तब हुई, जब ग्रामीण गैस वेंडर गांव में एक व्यक्ति के घर सिलेंडर पहुंचाने गया था. सिलेंडर पहले से ही लीक था और उसके पास मौजूद अन्य गैस सिलेंडरों में टकराव होने से निकली चिंगारी से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना जिले के कटारा ओपी थाना क्षेत्र के हेदायतपुर चकहाजी गांव की बताई गई है.

Thumbnail image

काफी मशक्कत से आग पर पाया काबू

आग ने इतना भयानक रूप धारण अफरातफरी मच गया. स्थानीय लोगों ने काफी प्रयाद के बाद किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया गया. हालांकि इस दौरान मौजूद लोग आग की चपेट में आ गए. करीब आधे दर्जन से ज्यादा लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए थे. स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को महुआ रेफरल अस्पताल लाया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं आंशिक रूप से घायल लोगों का इलाज ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा कराया जा रहा है.

एक जख्मी पीएमसीएच रेफर

आग लगने की घटना में झुलसे लोगों के इलाज के दौरान लापरवाही की बात भी सामने आई है. इस विषय में स्थानीय अनिल कुमार ने बताया कि पांच लोग आग झुलसे हैं. इनमें से एक आदमी जो हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए थे उन्हें जब रेफरल अस्पताल ले जाया गया तो वहां इलाज कराने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. लोग उपचार को तैयार नहीं थे.. फिर वहां से उनको पटना पीएमसीएच रेफर किया गया.

पल्ला झाड़ रहा है वेंडर

कुछ भी कहने से पल्ला झाड़ रहा गैस वेंडर वहीं गैस लीक होने से लगी आग के पूरे मामले पर स्थानीय गैस वेंडर लीपापोती करने का प्रयास करता दिखा. आग से हुए घायल लोगों को और स्थानीय लोगों से बातचीत कर गुपचुप तरीके से मामले को शांत करा दिया गया. इस विषय में जब गैस वेंडर से सवाल पूछा गया तो उसने गोल मटोल जवाब दिया यहां तक की अपना नाम भी नहीं बताया.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading