बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय में करेंट की चपेट में आने से एक हवलदार की मौत हो गई. घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान पन्हास गार्डन के पास रहने वाले कलानंद चौधरी के रूप में की गई है. इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
![]()
छत पर टहलने के दौरान हुआ हादसा
मृतक के पुत्र राघव चौधरी ने बताया कि बीती रात कलानंद चौधरी खाना खाने के बाद छत पर टहलने के लिए गए थे. उसी दौरान अर्थिंग के तार की चपेट में आ गए. करेंट की चपेट में आने से वो बेहोश होकर गिर गए. काफी देर तक छत से नीचे नहीं आए तो घर वालों ने छत पर जाकर देखा, तो वो बेहोश पड़े हुए थे. आनन-फानन में परिजनों ने हवलदार कलानंद चौधरी को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुत्र राघव चौधरी ने बताया कि कलानंद चौधरी टीओपी गाछी टोला स्थित पावर हाउस में हवलदार के पद पर कार्यरत थे. वहीं, लोहिया नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.




