पटना: बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकली CRPF के कमांडेंट अमित कुमार की मां चेन स्नेचर की शिकार हो गईं. उनके गले से सोने की चेन छीनकर बाइक सवार फरार हो गए. चेन स्नेचिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस इसी सबूत के आधार पर आरोपी चेन स्नेचर्स को ढूंढ रही है.
वारदात के बारे में कमांडेंट की मां बताती हैं कि वो शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के जगदेव पथ पर मॉर्निंग वॉक कर रहीं थीं. जब वो अपने अपार्टमेंट लौट रहीं थी तभी पहले से घात लगाए चेन स्नेचर्स ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली. दूसरा युवक थोड़ी दूरी पर बाइक स्टार्ट करके खड़ा था. चेन लूटकर आरोपी बदमाश फरार हो गया.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पटना में कोढ़ा गैंग और चेन स्नेचर्स का लगातार उत्पात बढ़ता जा रहा है. पुलिस छानबीन और जांच के नाम पर इन आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही है. इस बार मामला हाई प्रोफाइल होने और सीसीटीवी में फुटेज रिकॉर्ड होने के बावजूद पुलिस आरोपी चेन स्नेचर्स तक नहीं पहुंच पा रही है. देखना ये है कि आखिर शास्त्रीनगर पुलिस इस मामले में कब तक चेन छीनने वालों पर शिकंजा कसती है.




