समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर कोर्ट में जाप अध्यक्ष पप्पू यादव हाजिर हुए. उन पर रेल अधिनियम उल्लंघन करने का एक 15 साल पुराना मामला चल रहा है. इसी मामले में वे शुक्रवार को अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में प्रस्तुत होकर बेल के लिए फाइल किया. बेल पर सुनवाई तीसरे पहर होगी. उसके बाद फैसला आएगा कि वह बेल पर रिहा होते हैं या उन्हें जेल जाना पड़ेगा.

कोर्ट ने जारी किया था वारंट
वर्ष 2007 में बाढ़ के दौरान पप्पू यादव समस्तीपुर जिले के हायाघाट में राहत सामग्री बांटने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ हायाघाट पुल को बाइक से पार किया था. बाइक से अवैध रूप से रेलवे पुल पार करने को लेकर जीआरपी ने उन पर प्राथमिकी दर्ज की थी. उक्त मामले में वह अब तक फरार चल रहे थे. कोर्ट ने उन पर वारंट भी जारी किया था. लेकिन वह अब तक इस मामले में ना ही बेल ले पाए थे और ना ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था.
पुलिस की नजर में फरार थे पप्पू
इस मामले को लेकर पुलिस के नजर में पप्पू यादव लंबे समय से फरार चल रहे थे. हालांकि, इस दौरान वह कई बार समस्तीपुर आए हैं. कोर्ट में पेशी होने से पूर्व पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले की जानकारी काफी दिनों बाद मिली. जब उन्हें वारंट की जानकारी मिली है तो कोर्ट का सम्मान करते हुए उपस्थित हुए हैं. इधर, उनके अचानक समस्तीपुर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ कोर्ट में जुट गई. भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.



