दशहरा मेला देखने के लिए बक्सर से दोस्तों के साथ निकला था युवक, UP में क्ष’त-वि’क्षत शव मिला

बक्सर: बिहार के बक्सर के 20 वर्षीय युवक का यूपी में संदिग्ध हालत में शव मिला है. युवक नवरात्रि का मेला देखने के लिए दोस्तों के संग घर से निकला था. घटना के बाद से ही दोनों दोस्त फरार है. मृतक की मां ने दोस्तों पर हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है. उधर, पुलिस हत्या और हादसा दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. मृतक की पहचान धनसोई थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी स्वर्गीय कमलेश्वर शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र घनश्याम शर्मा के रुप में हुई है.

Thumbnail imageधनसोइ का रहने वाला था युवक

मिली जानकारी के अनुसार जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी स्वर्गीय कमलेश्वर शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र घनश्याम शर्मा अपने दोस्तों के साथ दशहरे का मेला घूमने गए थे, लेकिन घर नहीं लौटे. अब उसका शव यूपी में रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया गया है. जिन दोस्तों के साथ वह घूमने गया था। उनका भी कोई अता-पता नहीं है. अचानक मौत की खबर से मां के ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट गया. माँ रीता देवी का इकलौता पुत्र था मृतक अचानक मौत की खबर से मां के ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट गया.

मोबाइल से हुई युवक की पहचान

 

स्थानीय गहमर थाना के बारा चौकी प्रभारी ने बताया कि पटना, डीडीयू-बक्सर रेल लाइन के सीमावर्ती गांव मगरखाई के पास डाउन लाइन के पटरी के नीचे खेत में युवक का शव मिला. जेब से मिले मोबाइल से उसकी पहचान हुई है. पुलिस हत्या और दुर्घटना दोनो बिंदुओं पर जांच कर रही है.

दोस्तों पर हत्या कर शव को फेंकने का आरोप

मृतक की मां के मुताबिक वह दो दोस्तों के साथ दशहरे का मेला घूमने के लिए घर से निकला था. अब उसका शव बरामद किया गया है ऐसे में उन्होंने दोस्तों पर हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?

युवक का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में मिला है. पुलिस हत्या और हादसा दोनों एंगल से जांच कर रही है. अभी कोई आवेदन नही मिला है. ऐसे पुलिस से अप्राकृतिक मौत ही मान रही है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading