पटना. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जेपी की पुण्यतिथि को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. संजय जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार है कि 17 साल में पहली बार किसी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. संजय ने कहा कि सीएम गृह मंत्री अमित शाह की लोकप्रियता से इतना डर गए हैं कि खुद जेपी की पुण्यतिथि मना रहे हैं. संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार के बाढ़ को लेकर चिंता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखने पर कहा कि नीतीश जी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार की भी चिंता करें.

मुख्यमंत्री ये बतायें कि कोई ऐसा क्षेत्र है जो बाढ़ मुक्त हुआ है. संजय ने कहा कि 1 लाख से अधिक शिक्षकों की नौकरी जो पहले से तय थी उसको कम से कम देने का काम करें. मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव पर संजय जायसवाल ने कहा शनिवार को ही चुनाव समिति की बैठक होनी है. उन्होंने दावा किया कि चुनाव हम ही जीतेंगे. मोकामा के लोगों में महागठबंधन के प्रति नाराजगी है. पहली बार नीतीश कुमार ने मोकामा में अपराधी की टिकट दिया था.

कार्तिकेय सिंह के फरारी और मोकामा में खुलेआम घूमने पर संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार ही बचाते हैं और नीतीश कुमार ही फंसाते हैं. लालू परिवार पर हुए चार्जशीट के मामले में संजय जायसवाल ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. देर होती है लेकिन सजा जरूर मिलती है. इंदिरा गांधी के हत्यारे को भी फांसी मिलने में भी 11 साल का समय लगा था. जब नीतीश जी हमारे साथ थे तो उस वक़्त तेजस्वी को जेल भेजने के लिए चिंतित रहते थे. नीतीश कुमार ने कई बार हमारे ऊपर दबाव दिया कि तेजस्वी यादव जेल क्यों नहीं जा रहे हैं और अब इस तरह का बयान दे रहे हैं.




