नई दिल्ली : नई दिल्ली स्थित डॉ.राजेंद्र प्रसाद मार्ग-18 केंद्रीय कार्यालय में लोजपा संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
वहीं रामविलास पासवान व रामचंद्र पासवान अमर रहे के नारे लगाए। इस अवसर पर वाइस ऑफ खाकी ट्रस्ट के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी यूसुफ इदरीसी और मेरठ जिला अध्यक्ष वरुण यादव ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान अभी भी हमारे दिलों में जिंदा है और हमेंशा रहेंगे। छात्र राष्ट्रीय लोजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सुफियाना अहमद और प्रदेश प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी नबी आजाद श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और सांसद प्रिंस राज द्वारा लोजपा कार्यालय पटना में भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पशुपति कुमार पारस का कहना है कि बड़े भाई स्व.रामविलास पासवान का अधूरे सपने को पूरा करूंगा। इस मौके पर छात्र राष्ट्रीय लोजपा के दल्लिी प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद अफरीदी इदरीसी, दिल्ली प्रदेश प्रभारी सतीश मौर्या, प्रदेश महासचिव सौरभ पाल, लक्स सिंह, विमल राजपूत, अंकित महाजन, साहिल रजक व दल्लिी प्रदेश प्रवक्ता यशवंत खड्डा सहित अन्य मौजूद थे।







