मुजफ्फरपुर : जिले में स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) का निर्माण किया जाना है। इसमें जमीन की कमी बाधा बन रही है। अबतक 20 केंद्रों के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो सकी है। इसे उपलब्ध कराने का डीएम से विभाग ने आग्रह किया है।
बीएमएसआइसीएल (बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड) के उप महाप्रबंधक रणजीत कुमार ने डीएम प्रणव कुमार को इस संबंध में पत्र भेजा है।
इसमें लिखा है कि मुजफ्फरपुर में कुल 67 स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया जाना है। इनमें से पांच का निर्माण कार्य अभी नहीं करने का निर्देश है। शेष 62 में से 42 के लिए चिह्नित जमीन पर एनओसी मिल गया है।
शेष 20 के लिए संबंधित अंचलाधिकारी से एनओसी नहीं मिल सका है। इसके अलावा जिन 42 स्थानों का एनओसी मिला है उनमें सात जगहों पर भूखंड काम के लायक नहीं है।
उप महाप्रबंधक ने डीएम को जानकारी दी है कि 30 स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। 20 केंद्रों के लिए जमीन उपलब्ध हो जाती तो वहां भी निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाता।
एक ओर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण कार्य चल रहा है। दूसरी ओर कई जगहों पर इसके निर्माण में गड़बड़ी सामने आई है। एजेंसी आधा-अधूरा निर्माण कर चली गई है। वहीं जरूरी सामान भी इसमें उपलब्ध नहीं है। कई जगहों पर गड़बड़ी पाए जाने के बाद इसकी जांच की जा रही है।


