गया:बिहार के गया में ऑटो सवार अपराधियों ने पांच पुलिसकर्मियों पर हमला किया है. जानकारी मिली कि रामपुर थाना क्षेत्र में एक ऑटो से चार अपराधी सिकरिया मोड़ के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गया कॉलेज मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू करते हुए ऑटो को रोका, लेकिन ऑटो सवार अपराधियों ने पुलिसकर्मियों को टक्कर मारते हुए भागने लगा. जब अपराधी वहां से भागने लगे तो आगे जाकर ऑटो पलट गई. सूचना मिलने के बाद वहां से अतिरिक्त पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने ऑटो चालक और अपराधी को पकड़ा लिया.
गया में पुलिसकर्मियों पर हमला
यह मामला जिले के गया कॉलेज के पास का है. जहां ऑटो में एक साथ चार अपराधियों ने वाहन जांच अभियान के समय पुलिस वालों पर हमला बोल दिया. जिसके बाद हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये. इन सभी घायल हुए पुलिसकर्मियों को जेपीएन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें दो पुलिसकर्मियों को काफी गंभीर चोटें आई है. घायल पुलिसकर्मियों की पहचान शिवजी कुमार, अमरेश कुमार, अविनाश कुमार, विश्वनाथ कुमार, पप्पू कुमार राय के रुप में हुई है.
महिलाओं को बनाते थे निशाना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों का गिरोह ऑटो से क्राइम की बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहा था. हर बार चाकू दिखाकर महिलाओं को निशाना बनाकर सोने की चेन, नगदी के साथ, मोबाइल की लूटपाट करते थे. वहीं चाकू से मौका देखकर महिलाओं के पर्स काटकर पैसे उड़ा लेते थे.



