वैशाली :जिले के लालगंज में नाव हादसा हुआ है. लोगो से भरी एक नाव गंडक नदी के तिरहुत निकासी नहर में पलट गई. इस हादसे में एक ही परिवार को दो युवकों की मौत हो गई जबकि नाव पर सवार बाकी लोग तैरकर बाहर निकल गए. नाव पर 20 से 25 लोग सवार थे. सभी दाह संस्कार में भाग लेने के लिए नाव से जा रहे थे.
![]()





