मुजफ्फरपुर : जिला परिषद सभागार में गुरुवार को नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम प्रणव कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
209 राजस्व कर्मचारी ने अपना योगदान जिले में दिया है। उन सभी कर्मचारियों का जिलास्तरीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। प्रथम चरण में आज दो सप्ताह के लिए 120 राजस्व कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया।
राज्य स्तर पर भी प्रशिक्षिण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जो फुलवारीशरीफ स्थित बाल्मी में दिया जाएगा। इस दौरान डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि राजस्व कर्मचारी सरकार के राजस्व का मूल आधार है।
पंचायत सचिव से इतर राजस्व कर्मचारी का कार्य स्थायी प्रकृति का होता है। इसलिए अधिनियम और परिनियम के दायरे में ही राजस्व का कार्य किया जाता है।

यदि इसमें शुरूआती दौर में गलतियां होती है तो यह लगातार बनी रहती है, इसलिए काफी सूझबूझ के साथ नियमानुसार कार्य करने की आवश्यकता होती है।
उन्होंने कहा कि सैद्वांतिक और हेण्डऑन ट्रेनिंग में काफी अंतर देखने को मिलता है, इसलिए सावधानी एवं सर्तकता के साथ कार्य करें। आज के प्रशिक्षण सत्र का बेहतर प्रयोग करें। समझ और गंभीरता को बढ़ाए।
प्रशिक्षण में विशेष रूप से आमंत्रित सेवानिवृत प्रशासनिक पदाधिकारी विशेष सचिव राधामोहन प्रसाद ने राजस्व के कई गुर प्रशिक्षण के तौर पर बताए।
मौके पर अपर समाहर्ता संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी ब्रजेश कुमार, डीसीएलआर पश्चिमी खगेशचंद्र झा सहित अन्य पदाधिकारी व गणमान्य उपस्थित थे।

