मुजफ्फरपुर : रामदयालु स्थित रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति सफल स्पेशल स्कूल में गुरुवार को दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिमा का प्रदर्शन किया।
इस दौरान श्योर सक्सेस के सुस्ता व कच्ची-पक्की ब्रांच के नौवीं व दसवीं कक्षा के बच्चों ने दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन किया। स्पेशल बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वहीं खेल-खेल में बच्चों के साथ मनोरंजन भी हुआ। वहीं दिव्यांगता की श्रेणी डाउन सिंड्रोम अभियान कुमार ने श्योर स्कूल के बच्चों द्वारा भक्ति म्यूजिक पर डांस प्रस्तुत करने खुशी जाहिर की।
वहीं बच्चों के साथ आए शिक्षक अंशु आनंद ने बताया कि इस तरह के बच्चे से मिलकर बहुत खुशी मिली है। ऐसे बच्चों के अंदर से जज्बा और जुनून को निखारना बहुत ही काबिले तारीफ है।
उन्होंने कहा कि मेरे स्कूल के बच्चे को यहां मिलवा के चैलेंजेज को प्रैक्टिकल करने का मतलब रहा कि अपने जिंदगी में चाहे जितना भी संघर्ष हो चैलेंजेज हो ऐसे बच्चे से आप सब सीख सकते है।
इस तरह से बच्चे को जिंदगी भर चैलेंजेज है फिर भी उस चुनौती को पछाड़ते हुए अपने ऊंचाइयों को हासिल करने में दिन रात मेहनत करते है। ऐसे बच्चों को प्रेम और प्यार की आवश्यकता है। पहाड़ के सबसे ऊंची छोर को छू सकते हैं जो इतिहास में कोई नहीं किया हो वह सब ये बच्चे लोग कर सकते है।
बिहार पीडब्ल्यूडी संघ के राज्य मीडिया प्रभारी लालू तुरहा ने कहा कि यह सभी बच्चे राष्ट्रीय खिलाड़ी भी है। जो दूसरे राज्य में जाकर दौड़ व शॉटपुट में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किए है।


