मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर न्यूज में 10 अक्टूबर को फरदो आउटलेट पर ऊंचा कलवर्ट का निर्माण दुर्घटनाओं को दे रहा न्योता शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद इसका असर दिखने लगा है। गुरुवार को बुडको के अधिकारी, ठेकेदार व जनप्रतिनिधि ने निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिया व एप्रोच रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया।
बता दें कि शहर के वार्ड नंबर-27 मझौलिया रोड में फरदो आउटलेट के ऊपर लोगों की सुविधा के निर्माण किए जा रहे कलवर्ट से लोगों को आने-जाने में असुविधा हो रही है।
यहीं नहीं छह माह से चल रहे इस निर्माण का जैसे-तैसे अभी तक पूरा नहीं हुआ है। अब सड़क से तीन फुट ऊंचा कलवर्ट का निर्माण कर मोहल्लावासियों के लिए समस्या खड़ी कर दी गई है।
हाल यह है कि स्कूली बच्चों और अभिभावकों के अलावा स्थानीय लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। स्थिति यह है कि 20 मीटर एप्रोच रोड नहीं बनने से 50 से 100 मीटर की दूरी तय करने के लिए आधा से एक किलोमीटर तक चक्कर काटना पड़ रहा है।
कुछ स्थानीय लोगों ने कल्वर्ट निर्माण के बाद दोनों तरफ एप्रोच रोड निर्माण की मांग को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। तब आनन-फानन में बुडको और नगर निगम की ओर से मिट्टी भरकर निर्माण शुरू की गई, लेकिन छह माह में भी अभी तक काम अधूरा ही है। इससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।




