मुजफ्फरपुर। विशेष पुलिस टीम ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह से जुड़े और दो शा’तिरों को हि’रासत में लिया है। इसके पहले तीन शा’तिर को सदर थाने में रखकर पूछताछ की जा रही थी।
इन तीनों के पूछताछ के बाद और दो पकड़े गए है। पूछताछ में बाइक चोर गि’रोह से जुड़े और कई चोरों के नाम व ठि’काने का पता चला है। निशानदेही पर मनियारी, कांटी व अहियापुर समेत कई जगहों पर छा’पेमारी की जा रही है।
बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के अलावा शहरी क्षेत्र में लगातार बाइक चो’री की घ’टनाएं हो रही थी। इसके मददेनजर सूचना संग्रह कर बाइक चो’रों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इसी में माधोपुर इलाके से पहले तीन शा’तिरों को द’बोचा गया। इसके बाद फिर दो सं’दिग्धों को पुलिस ने पकड़ा है।
इन सभी के नेटवर्क अंतरजिला वाहन चोर गिरोह से भी जुड़े है। नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि बाइक चोरों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस रिकार्ड पर गौर करें तो शहरी क्षेत्र से औसतन हर दिन तीन से चार बाइक की चो’री की जा रही है। दो दिन पूर्व मासिक समीक्षा बैठक में एसएसपी ने बाइक चो’री की घ’टना रो’कने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिया था।



