छपरा सदर अस्पताल के कक्ष में बं’द कर दो युवकों की न’र्सों द्वारा डं’डे से पि’टाई किए जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर रविवार को तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा कि दो नर्स डं’डे से दो युवकों की पि’टाई कर रही हैं। दोनों युवक रहम के लिए गि’ड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं, लेकिन उनपर लगातार डं’डे से वा’र किया जा रहा है।
वीडियो में सामने नर्स और इन दो युवक के चेहरे ही दिख रहे हैं लेकिन कुछ और लोगों की आवाज भी आ रही है। संभव है आसपास कुछ लोग मौजूद हों जिनके संरक्षण में नर्सों से दोनों युवकों पि’टाई कराई जा रही है। इस मामले में वीडियो की पुष्टि नहीं करता कि वीडियो सदर अस्पताल छपरा का ही है या किसी दूसरे अस्पताल का।
बताया जा रहा के कुछ युवक नौकरी के मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने आए थे, लेकिन अस्पताल में दिख रही कु’व्यवस्था का वीडियो बनाने लगे। यह स्वा’स्थ्यकर्मियों एवं न’र्सों को नागवार गुजरा। मौके पर दो युवक को पकड़ लिया और एक कक्ष में बंद कर उनकी पि’टाई की गई।
इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डा. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि घ’टना की जानकारी मीडिया कर्मियों से मिली है, लेकिन वीडियो मेरे पास नहीं आया है। वीडियो मिलने पर जांच की जाएगी।
उन्होने कहा कि अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार युवक नर्स रूम में घुस कर वहां बैठी नर्स का वीडियो बना रहे थे। युवक द्वारा क्षमा मांगने पर उन्हें छोड़ दिया गया। इस मामले में किसी पक्ष ने भगवान बाजार थाना पुलिस से शि’कायत नहीं की है।




