केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से राज्य के 18 जिलों में 156 केंद्रों पर मद्य निषेध सिपाही के 76 पदों के लिए रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान बड़े पैमाने पर कदाचार की कोशिशें हुईं। परीक्षा में 292 अभ्यर्थियों को कदाचार के आरोप में गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। साथ ही इन अभ्यर्थियों को तत्काल अयोग्य भी घोषित कर दिया गया।
76 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल
केंद्रीय चयन पर्षद के विशेष कार्य पदाधिकारी राजकिशार बैठा ने बताया कि मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के तहत मद्य निषेध सिपाही की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए 98 हजार 870 अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी किया गया था। इसमें 76 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
भागलपुर में पकड़े गए सबसे अधिक नकलची उन्होंने बताया कि परीक्षा में मोबाइल व ब्लूटूथ से नकल के आरोप में भागलपुर से सबसे अधिक 78 अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त बक्सर से 76, नालंदा से 40, गया से 30, पटना से 24, सिवान से 20 एवं अन्य जिलों से 24 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंपा गया। इन सभी पर पुलिस के स्तर से कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वाट्सएप पर भेजा प्रश्नपत्र, ब्लूटूथ के सहारे कर रहे थे नकल
केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा रविवार को मद्यनिषेध सिपाही पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में पटना से 24 मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है। जो ब्लूटूथ और मोबाइल के जरिए नकल करते हुए पकड़े गए है। इनकी गिरफ्तारी कदमकुआं, पत्रकारनगर, कंकड़बाग और गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित सेंटर से हुई। इनके पास से ब्लूटूथ और दस मोबाइल भी बरामद हुआ है।

पटना के कदमकुआं में मिले 13 मुन्ना भाई
कंकड़बाग से गिरफ्तार अभ्यर्थी ने परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद ही 20 प्रश्न अपने साथी के वाट्सएप नंबर भेज दिया था। पुलिस ने उस मोबाइल को भी बरामद किया है। कदमकुआं में सबसे अधिक 13 मुन्नाभाई पकड़े गए, जिसमें दो छात्राएं हैं। सभी आरा और कैमूर के रहने वाले है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। ब्लूटूथ उपलब्ध कराने वाले सेटर और सरगना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं फरार चार अन्य की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ओएमआर सीट लेकर ही फरार हो गया अभ्यर्थी
पुलिस को सूचना दी गई कि कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय, यारपुर, गर्दनीबाग में परीक्षा दे रहा किशन कुमार ओएमआर सीट लेकर ही फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस दौरान राकेश कुमार, दिव्या भारती, विक्की पांडेय, करण सिंह, शुभम कुमार, राकी कुमार, संदीप कुमार राम, वसंत कुमार, नितिश कुमार, विक्की कुमारी, नितिश कुमार, रिपीन कुमार व रविंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। रोहित कुमार, विकास कुमार पाल, राहुल कुमार, पिंटू कुमार, श्रीकांत कुमार, राज कुमार व रजनीश सिंह सहित 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

11 बजे भेजा प्रश्नपत्र, 40 मिनट बाद उत्तर
कंकड़बाग स्थित परीक्षा केंद्र से पकड़ा गया नागमणि कुमार आरा का निवासी है। थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि इसके पास से मिले मोबाइल में वाट्सएप पर 20 प्रश्नों का उत्तर मिला। उसने 11 बजे आरा में अपने किसी साथी के वाट्सएप पर फोटो खींचकर प्रश्न भेजे थे। 11:40 बजे उसके साथी ने उत्तर भेजा। 11:45 बजे परीक्षार्थी को सेंटर में ही पकड़ लिया गया।
