रिटायर होते ही दारोगा को अपराधियों ने लू’टा, जहानाबाद की घ’टना का वीडियो आया सामने

जहानाबाद में एक रिटायर्ड दारोगा से बीच बाजार सात लाख रुपए से भरा बैग छीनकर अपराधी भाग निकले थे। यह घटना बीते शुक्रवार की है। अब इस वाकये की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर्ड दारोगा का बैग छीन लिया और भाग निकले।

जहानाबाद में रिटायर्ड दारोगा से लूट का सीसीटीवी फुटेज। वायरल वीडियो से साभारनालंदा जिले के बैंक से निकाले थे रुपए 

दरअसल, जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड अंतर्गत ओकरी थाना क्षेत्र के मईमा गांव निवासी रिटायर्ड दारोगा गेंदी पासवान से शुक्रवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े सात लाख रुपये झपट लिए थे। गेंदी पासवान ने नालंदा जिले के एकंगरसराय में बैंक से सात लाख रुपये की निकासी की थी। इसे झोला में रखकर अपने गांव मईमा लौट रहे थे। एकंगरसराय से बंधुगंज बाजार पहुंचे।

झोला झपटकर भागे बाइक सवार 

बस से उतरकर सड़क पार कर रहे थे, तभी पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और अचानक उनके हाथ से झोला झपटकर जहानाबाद की तरफ भाग निकले। उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तबतक बाइक सवार झपटमार लोगों की आंखों से ओझल हो चुके थे। घटना के बाद गेंदी पासवान घोसी थाना पहुंचे और पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की।

एक महीने पहले ही रिटायर हुए थे 

आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। गेंदी पासवान नालंदा के बिहारशरीफ में कार्यरत थे। एक माह पहले ही रिटायर्ड हुए हैं। अति आवश्यक कार्य से सात लाख रुपये की निकासी की थी, जिसे बदमाश झपटकर भाग निकले। आशंका है कि बैंक से उनकी रेकी की जा रही थी, बंधुगंज में आकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।

10 दिन में झपटमारी की तीसरी घटना

जहानाबाद जिले में रुपये की झपटमारी की यह तीसरी घटना है। इससे पहले मखदुमपुर में एक व्यवसायी से एक लाख रुपये बाइक सवार बदमाशों ने झटप लिए थे। गत दिनों जहानाबाद शहर में अंबेडकर चौक के समीप स्टांप वेंडर से चार लाख नकद व 12 लाख का चालान तथा 60- 70 हजार के स्टांप लेकर बाइक सवार बदमाश भाग निकले थे। शुक्रवार को बंधुगंज में तीसरी घटना हो गई। सभी मामलों में पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं। तीनों जगह पर बाइक सवार दो बदमाशों ने ही घटना को अंजाम दिया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading