भागलपुर जिले के कजरैली थाना क्षेत्र के सिमरिया बगीचा में सोमवार की अहले सुबह एक व्यस्क का गला रेता हुआ शव मिला है। शौच करने के लिए गए लोगों की नजर शव पर पड़ी । उन लोगों ने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों और स्थानीय थाने की पुलिस को दी। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई है। सूचना पाकर कजरैली थानाध्यक्ष नवनिश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने मृतक का पहचान सजौर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सुनील कुमार सिंह के रूप में की है। पुलिस ने घटनास्थल के चंद कदम दूरी पर एक धारदार चाकू भी बरामद किया है,जो खून से सना हुआ है। एक किलोमीटर की दूरी पर एक बाइक भी बरामद किया है, जो मृतक का ही बताया जाता है। अवैध संबंध में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मृतक सुनील ( मृतक) की बेटी काजल भारती ने बताया की कजरैली में टेंट हाउस का दुकान हैं। बीते रविवार की सुबह पापा खाना खाकर घर से दुकान के लिए निकले थे। उनको जब खाना बांधकर देने लगे तो उन्होंने कहा छोड़ दो खाना खा लिए हैं।अब नहीं ले जाएंगे।हमको लगा शाम में पापा घर खाना खाने आएंगे। लेकिन रात के ग्यारह बज गए ,लेकिन वह नहीं आए तो रात में ही ग्यारह बजे उनके नंबर पर फोन लगाए तो स्वीच ऑफ बता रहा था। इस संबंध में जब भाई से पूछे तो उसने बताया की पापा तो शाम से ही दुकान से गायब हैं।
ममता नाम की लड़की पापा से वीडियो कॉल पर करती थी बात,मैंने लगाई थी फटकार
काजल ने बताया की पापा के टेंट हाउस में रामदेव मंडल ठेला चलाने का काम करता है। उसकी बेटी ममता ,जिसकी शादी कजरैली थाना क्षेत्र के कनकनिया दराधी में हुई है। वह मेरे पापा से वीडियो कॉल पर बात करती थी। इसकी जानकारी होने मैंने ममता को फोन कर फटकार लगाई थी।उसके पति मिथुन को भी ममता के करतूत के बारे में बताया था।
काजल ने आरोप लगाया है की ममता ,उसका पति मिथुन और पिता रामदेव मंडल ने साजिश रचकर मेरे पिता सुनील सिंह की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। थानाध्यक्ष नवनिश कुमार ने बताया की फोरेंसिक टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है। टीम के जांच के बाद शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा जाएगा। घटनास्थल के कुछ दूरी पर खून से सना एक धारदार चाकू मिला है और एक किलोमीटर दूरी पर मृतक का बरामद किया गया है। मामले की सघन पड़ताल की जा रही है।



