ससुर-दामाद का संबंध पिता-पुत्र की तरह होना तो सामान्य लगता है, लेकिन दोस्त जैसा संबंध मन में शक पैदा करता है। बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें ससुर व दामाद के बीच ऐसी दोस्ती थी कि वे लोगों की आंखो की किरकिरी बन गए। इसके बाद शहर के मिठनपुरा पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई। छापेमारी के दौरान दोनों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
मादक पदार्थ अधिनियम की धारा
मिठनपुरा थाने की पुलिस ने बावनबीघा इलाके में छापेमारी कर गांजा के साथ ससुर-दामाद को गिरफ्तार किया है। तलाशी में घर से करीब सवा किलो गांजा जब्त किया गया। पूछताछ में धंधेबाजों की पहचान मिठनपुरा मोहन सहनी टोला के राजकिशोर सहनी (ससुर) और समस्तीपुर विभूतिपुर के जयंत कुमार (दामाद) के रूप में हुई है। मिठनपुरा थानाध्यक्ष श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि दोनों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गिरोह के अन्य लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी
पूछताछ में गांजा के धंधे में शामिल और कई धंधेबाजों के नाम व ठिकाने के बारे में पता चला है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में पता चला कि जयंत बावनबीघा में किराये पर मकान लेकर रहता था। मकान मालिक दिल्ली में रहता है। इसका फायदा उठाकर वह उसी मकान से गांजा का धंधा करने लगा। पुलिस का कहना है कि जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर अन्य पर भी नकेल कसी जाएगी। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है। वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है। हां, इस तरह के संबंध रहते हुए गलत काम करने का यह पहला मामला जरूर हो सकता है।




